मोसेरा भाई क्या होता
है
अस्मित गांव में रहता
था! उसके पापा टीचर थे!इस कारण उसकी परवरि’ा अच्छी तरीके से हुई! इकलौता बेटा होने के कारण
उसकी पढाई के लिए काफी पैसे खर्च किए गए! उसकी मां भी इकलौती थी! अस्मित जब पांच साल का था, तभी उसका एडमि’ान बोर्डिंग स्कूल में
कर दिया गया और वह हास्टल में ही रहने लगा! होनहार की तरह वह बचपन से ही मेधावी था
और मां व पिताजी का सपना साकार करने के लिए तैयार रहता था! अस्मित को पढने में डिस्टर्बेंस
न हो, इसके लिए वे दोनों सभी से रिले’ान तोड चुके थे!कुछ साल बाद स्कूल में पढाई अच्छी
तरीके से नहीं हो रही थी! इस कारण अस्मित के पापा उन्हें घर पर ही रखने लगे और वे सारी
सुविधाएं उन्हें दिए, जो उस समय उन्हें मिलनी चाहिए! एक दिन वह अपनी मां से यह पूछ
बैठा कि मम्मी, मोसेरा भाई क्या होता है! उसकी मां उन्हें बताई कि मां की बहन का जो
बेटा होता है, उसे ही मेासेरा भाई कहा जाता है!उत्सुकताव’ा बालक ने पूछा कि आपकी
बहन क्यों नहीं है! मम्मी हंसने लगी और बोली कि यह सवाल नाना से पूछो!बात आई और गयी
हो गई!उस दिन के बाद से अस्मित कभी भी इस तरह का प्र’न अपनी मम्मी से नहीं
किया! लेकिन उसकी मम्मी उस दिन से काफी परे’ाान रहने लगी और सोचने लगी कि यदि इसी तरह की
व्यवस्था रही तो सौ साल बाद मोसेरा भाई खोजने पर भी नहीं मिलेगा! मोसेरा भाई किताब
की ’ाोभा ही बढाएगा और उसे बताने वाले भी किताब पढकर बताएंगे! जैसे इस समय इंटरनेट
आने से लेटर लिखना भूल गया है!
1 टिप्पणी:
हिंदी भाषा में रिश्तो की सही जानकारी देना कोई आपसे सीखे । iplhubवेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में यूट्यूब ईमेल एंड्राइड ऐप्स आदि के बारे में जानकारी देते रहते हैं इसलिए एक बार हमारी वेबसाइट iplhub जरूर देखें ।
एक टिप्पणी भेजें