एक मां ने अपनी ही बेटी के साथ रेप किया और इसका विडियो भी बनाया। इस आरोप में उसे चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। घटना ऑस्ट्रेलिया की है। चार बच्चों की 37 साल की मां ने अपनी सबसे छोटी 11 साल की बेटी के साथ ऐसा किया। दरअसल उसने सेक्स एजुकेशन के लिए ऐसा किया। कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए उसने इसका एक्स्पेरिमेंट अपनी ही बच्ची पर कर डाला। उसने बच्ची के साथ कई सेक्शुअल ऐक्टिविटी कीं और उसे मोबाइल में फिल्माया भी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया कि महिला ने खुद के स्वार्थ के लिए अपनी ही बच्ची के साथ ऐसा किया। अपनी ही बच्ची के साथ मां के रेप करने की घटनाएं कम ही देखी जाती हैं, यह एक सीरियस ऑफेंस है। कोर्ट ने उसे चार साल की जेल की सजा सुनाई है।यही एक रिश्ता था, जो अभी तक बचा हुआ था। इस रिश्ते को कलंकित करनेवाली भी धतरी पर आने लगी। अभी तक माता के कुमाता होने की बात कहीं नहीं आ रही थी। यह क्यों हो रहा है। ऐसी बात नहीं है कि ये पढे लिखे लोग नहीं हैं। ये काफी पढे लिखे हैं। यदि पढे लिखे ऐसा कर रहे हैं, तो जहां अशिक्षा है, वहां तो और भयावह स्थिति होगी। लेकिन कभी कभी अशिक्षित शिक्षित से बेहतर होते हैं। यह मैं अपने गांव की चाची को देखकर कह रहा हूं। वे पढी लिखी नहीं है। उसके दो बेटे हैं। दोनों बेटे किसान हैं। संपत्ति काफी है, लेकिन वह रोज भूखी सोती है। गांव वाले कुछ दे देते हैं, तो खा लेती है। उसके नाम से दस बीघा जमीन भी है। समाज के लोग उनसे कह रहे हैं कि तुम इसे लेकर किसी को दे दो। वह तुम्हें अच्छी तरह खातिरदारी करेगा, लेकिन उसका कहना है कि हमारी संपत्ति पर बेटा का जन्मना अधिकार है। मैं उसका अधिकार किसी को नहीं दे सकती हूं। बेटा अपना कर्म कर रहा है। मैं अपना कर्म कर रहा हूं। शायद भगवान के घर में कुछ चूक हो गई थी। इस कारण इस तरह का कष्ट हो रहा है। वह अपनी बात के समर्थन में कहती है कि कौशल्या राम की माता थी, फिर भी उन्हें काफी कष्ट उठाना पडा था। यह विधि का विधान है। इसे कोई नहीं टाल सकता है। उस समय उसे हमलोग अशिक्षित कहकर मजाक उडाते थे, आज शिक्षित मां की यह करतूत मुझे हिलाकर रख दिया है। अप कह सकते हैं कि इस तरह की मां कम है, लेकिन सवाल तो जरूर खडा करती है
सवाल ये नहीं कि शीशा टूटा कि बच गया, सवाल यह है कि पत्थर आया किधर से।
सवाल ये नहीं कि शीशा टूटा कि बच गया, सवाल यह है कि पत्थर आया किधर से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें