परिंदे
भी नहीं रहते पराये आशियानों में,
हमने जिंदगी गुजारी है किराये के
मकानों में।'
जीना भी एक बहुत बडा जुर्म है आखिर
शायद इसी लिये हर
शख्स को स़जाए मौत मिलती है|
ना तुझको ख़बर हुई ना ज़माना समझ सका..
हम तुझ पर चुपके
चुपके कई बार मर गये !!
हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस;
एक शक्स ही बहुत था
जो सब कुछ सिखा गया!
तकदीरें बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;
तकदीरें बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;
वरना ज़िन्दगी तो कट
ही जाती है, तकदीर को
इल्जाम देते देते!
मुझको थकने नहीं देता , ये ज़रुरत का पहाड़.
मेरे बच्चे मुझे बूढा होने नहीं देते......
मेरे बच्चे मुझे बूढा होने नहीं देते......
1 टिप्पणी:
Okada is likewise chairman of the largest stakeholder ceiling such as slots, craps, pirate flag, poker, line roulette, baccarat with multiple variations. [url=http://www.tasty-onlinecasino.co.uk/]online casino[/url] http://www.onlinecasinotaste.co.uk/ This offer is exposed to new customers residing inUK, grab it somewhere between the midsection Greenness dot and the Putting surface border. http://www.tasty-onlinecasino.co.uk/
एक टिप्पणी भेजें